Connect with us

Brahmakumaris Jamnagar

Swachchha Bharat Abhiyan – 2nd October 18

Published

on

Corpotrates of Jamnagar – Mr. Meramanbhai Bhatu, Mr. Arvindbhai Sabhaya, Mitalben Faldu

माननीय प्रंधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जन्म जयंति के निमित जो स्वच्छ भारत का अभियान शरू किया है उसके अंतर्गत इस अभियान मे जामनगर ब्रह्माकुमारीझ संस्थाने दिनांक 02-10-18 के दिन सुबह 8:30 से 9:30 तक एक घंटे जामनगर मे एम्युजमेन्ट पार्क ओर उसकी आसपास की जगह मे स्वच्छता का कार्यक्रम रखा जिसमे करीब 40 से 50 बी.के.भाई-बहनो ने भाग लिया था। इस अभियान की शुरूआत मे सेन्टर से लेकर एम्युजमेन्ट पार्क तक रैली निकाली गई थी।

जामनगर महानगर पालिका के कोर्पोरेटर श्री मेरामण भाटु ने स्वच्छता अभियान मे जुडने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था को आभार व्यक्त किया ओर आगे बताया कि हमारा भारत स्वच्छता मे दूसरे देशो से पीछे है अगर सभी संस्थाये ओर समाज मीलकर अगर अपने महोल्ले – शहेर को स्वच्छ रखते है तो जल्दी ही हमारा भारत भी स्वच्छता मे आगे नंबर होगा।

स्वच्छता अभियान की जागृति दिलाने के लिए बी.के.रेखाबहनने सभी लोगो को संबोधित करते हुवे कहाँ कि – “हम सभी कहते है कि मेरा भारत है तो भारत को स्वच्छ बनाना हरेक की जिम्मेवारी है आज के दिन पर माननीय प्रंधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदीजी के साथ हम भी स्वच्छता की जिम्मेवारी समजेगे। महात्मा गांधीजी भी चाहते थे कि राम राज्य हो तो इसके लिए हमे बहार की स्वच्छता के साथ अंदर की स्वच्छता चाहिये ताकी स्वच्छ भारत के साथ स्वर्णिम भारत भी आयेगा।”

बी.के हरीभाईजी ने कहाँ कि हरेक की जब दिल की भावना होगी कि मेरा धर, महोल्ला ओर शहेर स्वच्छ बने तब ही हमारा भारत स्वच्छ बन सकेगा। जब बहार की स्वच्छता के साथ अंदर की स्वच्छता अर्थात अवगुणो से मूक्त होगे तब जैसे कहते है कि भारत सोने की चिडिया था तो फिर से भारत सोने की चिडियाँ बनेगा।

 

Brahmakumaris Jamnagar

LIVE 08th October 2023 09:30am: Shivshakti Samarpan Samaroh (Jamnagar) Guj.

Published

on

By

Continue Reading

Brahmakumaris Jamnagar

Silver Jubilee of Dwarka Center – Program

Published

on

Silver Jubilee of Dwarka Center – Program

Continue Reading

Brahmakumaris Jamnagar

Senior Citizen Samman Samaroh

Published

on

ब्रह्माकुमारी – जामनगर सेन्टर पर सिनियर सिटिजन जो कि 10 साल या उनसे अधिक समय से ज्ञान मे चल रहे बी.के. भाई-बहनो का सम्मान समारोह रखा था। जिसमे करीब 43 सिनियर सिटीजन भाई-बहनो का सम्मान ईश्वरीय सोगात, टोली एवमं सबको चांदी का बैज पहनाकर किया गया था। साथ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, दो नाटक – 1) बाप और माया, 2) धरमराज की दरबार भी रखा गया था। विशेष महेमान के रूप पधारे हुवे नवसारी सेन्टर के संचालिका बी.के. गीता बहन ने सबको पुरुषार्थ के लिए अच्छी प्रेरणा भी दी और सभी बी.के. भाई-बहन से दृढ प्रतिज्ञा भी करायी।

Continue Reading

Brahmakumaris Jamnagar