Connect with us

news

BK Shivani bahn’s Program at Reliance Company – Jamnagar

Published

on

जामनगर की रीलायन्स इन्डस्ट्रीज लिमिटेड जो की विश्व की एक स्थान पर सबसे बडी प्रेट्रोलियम रीफानरी है। उनके द्वारा बी.के शिवानी बहन को प्रेरणादायक संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसका मुख्य लक्ष्य कर्मचारीयो मे कैसे संतुष्टता, खुशी और आपसी संबंधो मे समरसता बढाई जाये।
बी.के. शिवानी बहन ने रीलायन्स ओर उनकी टाउनशीप के बारे मे कहाँ कि बहार से तो आप स्वर्ग के अंदर रह रहे है। इतनी सब सुख-सुविधा, साधन सम्पन्न है लेकिन परिवर्तन की आवश्यकता हमारे आंतरिक मन को है। स्वर्ग के अंदर देवी-देवता के कोई साधारण बोल, कर्म नहि होता। उनका जो भी कर्म, बोल होता है वो विशेष होता है। बी.के शिवानी बहन ने कहाँ कि अपने द्रष्टिकोण को परिवर्तन कर कैसे अपने साधारण संस्कारो को सतयुगी संस्कार बनाया जाये। उसके लिए राजयोग मेडिटेशन को सीखने के लिए सब को प्रेरणाये दी। आगे शिवानी बहन ने कहाँ कि अपनी कंपनी को Anger Free Zone बनाये उसके लिए आपको पहले Silence zone बनाना है।
Famous film actor भ्राता सुरेशभाई ओबेरोय ने भी अपना अनुभव सुनाया कि कैसे राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से उनके जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन आया।

जामनगर और द्वारका जिल्ला की सेन्टर की संचालिका बी.के. सुष्मा बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन कोर्ष करने के लिए सेन्टर पर आमंत्रित किया जो समय उनको suitable हो।

Brahmakumaris Jamnagar

Senior Citizen Samman Samaroh

Published

on

ब्रह्माकुमारी – जामनगर सेन्टर पर सिनियर सिटिजन जो कि 10 साल या उनसे अधिक समय से ज्ञान मे चल रहे बी.के. भाई-बहनो का सम्मान समारोह रखा था। जिसमे करीब 43 सिनियर सिटीजन भाई-बहनो का सम्मान ईश्वरीय सोगात, टोली एवमं सबको चांदी का बैज पहनाकर किया गया था। साथ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, दो नाटक – 1) बाप और माया, 2) धरमराज की दरबार भी रखा गया था। विशेष महेमान के रूप पधारे हुवे नवसारी सेन्टर के संचालिका बी.के. गीता बहन ने सबको पुरुषार्थ के लिए अच्छी प्रेरणा भी दी और सभी बी.के. भाई-बहन से दृढ प्रतिज्ञा भी करायी।

Continue Reading

Brahmakumaris Jamnagar

Senior Citizen Samman Samaroh

Published

on

Senior Citizen Samman Samaroh

Continue Reading

Brahmakumaris Jamnagar

Diwali Celebration 2018 & BK Sushma Didiji’s Birthday

Published

on

जामनगर मे दिवाली का प्रोग्राम बहूत ही उमंग-उत्साह से बनाया गया था। दिवाली एवमं  उस दिन जामनगर और द्वारका जिल्ला की प्रभारी संचालिका बी.के सुष्मा दीदीजी का लौकिक और अलौकिक जन्म दिन है इसलिए दिवाली बहूत ही धुमधाम से बनाई गई। जिसमे बी.के.भाई-बहनो ने डान्स एवमं रूहानी ब्युटी पार्लर नामक ड्रामा किया। सभी बी.के भाई-बहनो को ईश्वरीय सोगात और टोली भी दी गई थी।

Continue Reading

Brahmakumaris Jamnagar