ब्रह्माकुमारी – जामनगर सेन्टर पर सिनियर सिटिजन जो कि 10 साल या उनसे अधिक समय से ज्ञान मे चल रहे बी.के. भाई-बहनो का सम्मान समारोह रखा था। जिसमे करीब 43 सिनियर सिटीजन भाई-बहनो का सम्मान ईश्वरीय सोगात, टोली एवमं सबको चांदी का बैज पहनाकर किया गया था। साथ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, दो नाटक – 1) बाप और माया, 2) धरमराज की दरबार भी रखा गया था। विशेष महेमान के रूप पधारे हुवे नवसारी सेन्टर के संचालिका बी.के. गीता बहन ने सबको पुरुषार्थ के लिए अच्छी प्रेरणा भी दी और सभी बी.के. भाई-बहन से दृढ प्रतिज्ञा भी करायी।
Senior Citizen Samman Samaroh
Diwali Celebration 2018 & BK Sushma Didiji’s Birthday
जामनगर मे दिवाली का प्रोग्राम बहूत ही उमंग-उत्साह से बनाया गया था। दिवाली एवमं उस दिन जामनगर और द्वारका जिल्ला की प्रभारी संचालिका बी.के सुष्मा दीदीजी का लौकिक और अलौकिक जन्म दिन है इसलिए दिवाली बहूत ही धुमधाम से बनाई गई। जिसमे बी.के.भाई-बहनो ने डान्स एवमं रूहानी ब्युटी पार्लर नामक ड्रामा किया। सभी बी.के भाई-बहनो को ईश्वरीय सोगात और टोली भी दी गई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=Wc3k74twAvs
Drama of Mahishasur Vadh – Navaratri Celebration 2018
https://youtu.be/c8AdtD8bkOc
Navaratri Celebration 2018
Swachchha Bharat Abhiyan – 2nd October 18
माननीय प्रंधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जन्म जयंति के निमित जो स्वच्छ भारत का अभियान शरू किया है उसके अंतर्गत इस अभियान मे जामनगर ब्रह्माकुमारीझ संस्थाने दिनांक 02-10-18 के दिन सुबह 8:30 से 9:30 तक एक घंटे जामनगर मे एम्युजमेन्ट पार्क ओर उसकी आसपास की जगह मे स्वच्छता का कार्यक्रम रखा जिसमे करीब 40 से 50 बी.के.भाई-बहनो ने भाग लिया था। इस अभियान की शुरूआत मे सेन्टर से लेकर एम्युजमेन्ट पार्क तक रैली निकाली गई थी।
जामनगर महानगर पालिका के कोर्पोरेटर श्री मेरामण भाटु ने स्वच्छता अभियान मे जुडने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था को आभार व्यक्त किया ओर आगे बताया कि हमारा भारत स्वच्छता मे दूसरे देशो से पीछे है अगर सभी संस्थाये ओर समाज मीलकर अगर अपने महोल्ले – शहेर को स्वच्छ रखते है तो जल्दी ही हमारा भारत भी स्वच्छता मे आगे नंबर होगा।
स्वच्छता अभियान की जागृति दिलाने के लिए बी.के.रेखाबहनने सभी लोगो को संबोधित करते हुवे कहाँ कि – “हम सभी कहते है कि मेरा भारत है तो भारत को स्वच्छ बनाना हरेक की जिम्मेवारी है आज के दिन पर माननीय प्रंधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदीजी के साथ हम भी स्वच्छता की जिम्मेवारी समजेगे। महात्मा गांधीजी भी चाहते थे कि राम राज्य हो तो इसके लिए हमे बहार की स्वच्छता के साथ अंदर की स्वच्छता चाहिये ताकी स्वच्छ भारत के साथ स्वर्णिम भारत भी आयेगा।”
बी.के हरीभाईजी ने कहाँ कि हरेक की जब दिल की भावना होगी कि मेरा धर, महोल्ला ओर शहेर स्वच्छ बने तब ही हमारा भारत स्वच्छ बन सकेगा। जब बहार की स्वच्छता के साथ अंदर की स्वच्छता अर्थात अवगुणो से मूक्त होगे तब जैसे कहते है कि भारत सोने की चिडिया था तो फिर से भारत सोने की चिडियाँ बनेगा।
- BK Rekhabahn with Corporates of Jamnagar
- Railly For Swachchhata Abhiyan
Swachcha Bharat Abhiyan Program – Jamnagar

Mr. Rajbha -Sedentary Sub Inspector of JMC with BK Anusiya bahn & Prakash bahn, BK Brothers & Sisters
माननीय प्रंधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जन्म जयंति के निमित जो स्वच्छ भारत का अभियान शरू किया है उसके अंतर्गत इस अभियान मे जामनगर ब्रह्माकुमारीझ संस्थाने दिनांक 15-09-18 के दिन सुबह 8 से 10 दो घंटे जामनगर के एस.टी.बस स्टेन्ड / गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (GSRTC) मे स्वच्छता का कार्यक्रम रखा जिसमे करीब 50 से 60 बी.के.भाई-बहनो ने भाग लिया था।
स्वच्छता अभियान की जागृति दिलाने के लिए बी.के.प्रकाशबहनने सभी लोगो को संबोधित करते हुवे कहाँ कि – “वेसे तो स्वच्छता सबको पसंद आती है ओर कहाँ भी जाता है कि जहाँ स्वच्छता है वहाँ प्रभु की वासना है ओर हम सभी कहते है कि मेरा भारत है तो भारत को स्वच्छ बनाना हरेक की जिम्मेवारी है आज के दिन पर माननीय प्रंधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदीजी के साथ हम भी स्वच्छता की जिम्मेवारी समजेगे। महात्मा गांधीजी भी चाहते थे कि राम राज्य हो तो इसके लिए हमे बहार की स्वच्छता के साथ अंदर की स्वच्छता चाहिये ताकी स्वच्छ भारत के साथ स्वर्णिम भारत भी आयेगा। इसलिए आज हम दृढ प्रतिज्ञा करते है कि ना गंदकी करेगे ओर ना करने देगे। यह हमारी नैतिक फर्ज पूरी ईमानदारी से निभायेगे। यही हमारा लक्ष्य ओर उद्देश्य भी है – स्वच्छ भारत के साथ स्वर्णिम भारत हो ओर जामनगर को स्वच्छ ओर स्वस्थ बनायेगे”।
- BK Prakash bahn & BK Ansuya bahn
- Mr. Rajbha -Sedentary Sub Inspector of JMC
- BK Brothers & Sisters
Janmashtmi Celebration – Jamnagar
जामनगर मे जन्माष्टमी का उत्स्व बडे ही उमंग उल्लास के साथ ओर नविनता के रूप से मनाया गया था जिसमे सतयुगी दुनिया की अनुभुती कराने के लिए क्लासरूम को सजाया गया था ओर सभी बी.के. भाई-बहनो को सुबह बाबा की याद मे, योगयुक्त रहकर ताज ओर पट्टा पहनाकर एवमं साथ मे मुरली भी देकर उनका सम्मान किया गया था। बी.के.प्रकाशबहन ने कोमेंट्री से सभी को सतयुग की अनुभुति ओर स्वर्ग मे शेर भी कराया। सर्मपित बहनो को भी ताज ओर पट्टा पहनाकर उनका भी सम्मान किया गया था। जामनगर पहलीबार ऐसा प्रोग्राम रखा गया था। शाम को श्रीकृष्ण की आरती भी उतारी गई थी ओर सभीने रास-गरबा भी किया था।
सभी भाई-बहनो ने बहोत ही आनंद की अनुभुति की ओर बडा ही उमंग – उत्साह दिखाया।
- Shri Krishna
- BK Brothers & Sisters
- Tied Swarg’s Taj, Patta to BK Brothers
- Tied Swarg’s Taj, Patta to BK Sisters
Raksha Bandhan Program – Jamnagar
रक्षा बंधन पर्व के निमित जामनगर एवमं द्वारका, सेवा केन्द्र के प्रभारी संचालिका बी.के.सुष्माबहन ने जामनगर के जिल्ला न्यायधिस श्री डी.एम.व्यासजी, कलेक्टर श्री रविशंकरजी, डी.ऐस.पी साहेबजी, रिलायन्स कंपनी के सिनियर वाइस प्रेसिडेन्ड श्री यतेन्द्र लोढा साहेबजी एवमं अन्य वी.आई.पी तथा गर्वमेन्ट के विभिन्न डिपार्टेमेन्ट के भाईयो को आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधी ओर ईश्वरीय सोगात के साथ सबको टोली खिलाकर मुख भी मीठा करवाया गया था ।
- BK Sushma bahn Do Tilk to District Judge Mr. D.M.Vyas
- BK Sushma Tie Rakhi To District Judge – Mr. D.M.Vyas
- BK Sushma Tie Rakhi To Collecter of Jamnagar – Mr.Ravishanker
- BK Sushma give godly gift To Collecter
- BK Sushma tie Rakhi To Mr. Yatendra Lodha -Senior Vice President of Reliance Company
- BK Sushma give godly gift To Mr. Yatendra Lodha -Senior Vice President of Reliance Company To
- BK Sushma Tie Rakhi To DSP of Jamnagar
- BK Sushma give godly gift To DSP of Jamnagar
- BK Sushma tie Rakhi To Nevy Officer
- Rakhi Program – Nevy Dept.
Raksha Bandhan Program – Kalavad Center
रक्षा बंधन का पर्व कालावड सेवा केन्द्र मे पोलिस डिपार्टेमेन्ट मे बी.के. रेखा बहन ने कालावड के PSI को एवमं सभी पोलिस भाई-बहनो को राखी बांधी जिसमे बी.के प्रकाश बहन ने रक्षा बंधन का आध्यात्मिक रहस्य भी सभी को बताया था ओर सबको टोली खिलाकर मुख भी मीठा करवाया गया था।
- BK Rekha bahn tie Rakhi To PSI of Kalavad
- BK Rekha bahn tie Rakhi to Police Dept – Kalavad
- BK Prakash bahn tell Spiritual Mistry of Raksha Bandhan